Latest Jokes

Coronavirus पर ढिंचैक पूजा ने रिलीज किया गाना, पब्लिक ने कहा- इसे सुनकर चीन चला जाएगा कोरोना

कोरोना वायरस (COVID-19) को लेकर अभी तक कई गाने, भजन और गीत वायरल हो रहे हैं। इनमें बाबा सहगल से लेकर अली जफर तक के गाने शामिल हैं। मशहूर भजन गायक नरेंद्र चंचल के 'कित्थो आया कोरोना' भजन ने तो लोगों को बहुत गुदगुदाया। गुरुवार को कोरोना पर उस सिंगर ने भी अपना गाना रिलीज कर दिया है जिसका हर कोई 'इंतजार' कर रहा था। सिंगर का नाम है ढिंचैक पूजा। ने भी लोगों को कोरोना के बारे में जागरूक करने के लिए एक गाना बनाया है। इसकी जानकारी खुद ढिंचैक पूजा ने दी। ढिंचैक पूजा ने ट्वीट कर बताया, 'कोरोना वायरस पर नया गाना रिलीज हो गया है।' ढिंचैक पूजा के गाने के बोल हैं, 'होगा ना कोरोना', गाने में लोगों को कोरोना से रखी जाने वालीं सावधानियों के बारे में भी बताया है। इस गाने का म्यूजिक का तो सुनते ही बनता है। पहले आप भी सुनिए... गाने के रिलीज होने के बाद से लोगों ने कई मजेदार रिऐक्शन दिए हैं। एक ने कहा कि इसे सुनकर कोरोना फिर से वापस चीन चला जाएगा। वहीं एक शख्स ने लिखा कि आपकी ही कमी थी। आप भी देखिए कुछ मजेदार रिऐक्शन... - गाना सुनकर कोरोना का हाल, मुझे चीन जाना है - वायरस का रो रोकर बुरा हाल है - ऐ बंद कर, बंद कर इसे - अरे मोरी मैय्या, जो के देख लेओ - झुंड बनाकर चलो, झुंड बनाकर इससे पहले भी ढिंचैक पूजा ने अपने कई गानों के जरिए लोगों का मनोरंजन किया है। इनमें दिलों का शूटर, है मेरा स्कूटर, सेल्फी मैंने ले ली आज और स्वैग वाली टोपी जैसे गाने शामिल हैं। इससे पहले भी कोरोना पर कई विडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जिन्हें सुनकर आपकी टेंशन दूर हो जाएगी।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2Qs9QLY

No comments