वर्क फ्रॉम लेने के लिए बॉस के आगे जानबूझकर छींकता था कर्मचारी, सच सामने आने पर गई नौकरी
इस समय सभी कंपनियां कोरोना को लेकर ऐहतियातन तौर पर खुद ही अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम दे रही हैं। हालांकि राजेश नाम के कर्मचारी को वर्क फ्रॉम होम लेने के लिए कोरोना का सहारा लेना भारी पड़ गया। बॉस के सामने असलियत बाहर आने पर राजेश को नौकरी से हाथ धोना पड़ा। दरअसल कोरोना को लेकर सभी कंपनियां सजग हो गई हैं और अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा दे रही हैं। लेकिन राजेश की कंपनी ने उसे वर्क फ्रॉम होम नहीं दिया। राजेश की नई-नई शादी हुई थी और वह अपने घर में बीवी के सामने बैठे रहकर काम करना चाहता था। बस इसी बात के लिए उसने वर्क फ्रॉम होम लेने के लिए कोरोना का बहाना बनाया। जब भी बॉस उससे फाइल मंगवाता तो वह जानबूझकर उसके सामने छींकने लग जाता। वह बॉस के केबिन में जाने से पहले 15 मिनट तक धूप में खड़ा होता ताकि उसका शरीर गर्म लगे। यहां तक कि हर शख्स को जानबूझकर गले लगाता था। राजेश में आए अचानक से इन बदलावों को देखकर बॉस से रहा नहीं गया और उसने राजेश के दोस्त से सारी बात पूछी। राजेश के दोस्त ने बताया कि राजेश वर्क फ्रॉम होम लेना चाहता था क्योंकि उसकी नई-नई शादी हुई है और उसका मन की-बोर्ड से ज्यादा बीवी की जुल्फों से खेलने का होता था। दोस्त ने आगे बताया कि एक बार तो राजेश ने अपने शरीर को गर्म दिखाने के लिए माइक्रोवेव ओवन तक में हाथ दे दिया था। बॉस के सामने जानबूझकर छींकने के लिए वह कागज को गोल कर उसे जबरदस्ती नाक में देता। राजेश की सच्चाई सामने आने के कारण बॉस ने तुरंत नौकरी से निकाल दिया। राजेश को दिए लेटर में बॉस ने लिखा, 'वर्क फ्रॉम होम छोड़कर घर पर आराम करोना।' कोरोना को लेकर भारत से सामने आ रहीं मजेदार तस्वीरें, आपने देखीं?
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/33fbYMl




No comments