विडियो: जब 'पीएम मोदी' ने 'इमरान खान' को WWE रिंग में दी पटखनी!
रविवार (22 सितंबर) रात अमेरिका के ह्यूस्टन शहर के NRG स्टेडियम में आयोजित '' इवेंट में पीएम मोदी ने 50,000 भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित किया। इस दौरान उनके साथ मंच पर अमेरिकी राष्ट्रपति भी साथ थे। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आतंकवाद, आर्टिकल-370 से लेकर कई अहम मुद्दों पर लोगों से राब्ता किया। पूरे इवेंट के दौरान ट्विटर पर #HowdyModi टॉप ट्रेंड रहा। लोगों ने इस ट्रेंड पर अपनी-अपनी राय रखी। कुछ लोगों ने इमरान और पाकिस्तान पर मौज भी ली। पर मौज लेने का ऐसा ही एक एडिटेड विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ट्विटर पर दीवान नाम के एक शख्स ने यह विडियो पोस्ट किया है। विडियो WWE की एक फाइट का है। इसमें शख्स ने एडिटिंग से एक रेसलर को इमरान खान और दूसरे रेसलर को पीएम मोदी का रूप दे दिया। पूरी फाइट में पीएम मोदी इमरान खान को रिंग में जमकर पटखनी देते हैं। सबसे मजेदार काम फाइट के रेफरी ने किया है। विडियो में रेफरी अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप बने हैं। जब पीएम मोदी जीत जाते हैं तो अमित शाह और राजनाथ सिंह भी गेस्ट अपीयरेंस में दिखते हैं। विडियो ट्वीट होने के बाद लगभग ढाई हजार बार रीट्वीट हो चुका है। ट्विटर के अलावा भी यह विडियो सोशल मीडिया के बाकी प्लैटफॉर्म्स पर भी देखा गया है। आप भी देखिए यह मजेदार विडियो और रखिए अपनी राय...
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2mGGgq9




No comments