Latest Jokes

मैसचूसट्स का स्‍टूडेंट टिकटॉक पर वायरल, वजह है अंगूठा

इन दिनों तमाम लोग टिकटॉक की मदद से सोशल मीडिया पर स्टार बन चुके हैं। अब इसमें मैसचूसट्स के वेस्‍टपोर्ट का एक स्‍टूडेंट भी शामिल हो गया है। दरअसल, इस स्‍टूडेंट का नाम जैकब पीना है और वह सिंगिंग या ऐक्टिंग नहीं बल्कि अपने पांच इंच लंबे अंगूठे के कारण वायरल हैं। सुनने में यह थोड़ा अजीब लगता है लेकिन सच यही है। देखें विडियो: पीना इंटरनेट पर तब काफी चर्चा में आ गए जब उन्‍होंने एक विडियो पोस्‍ट किया जिसमें उनका अंगूठा अजीब तरह से दिखाई दे रहे थे और वह बाकी उंगलियों को बौना साबित कर रहा था। इस अंगूठे के ही कारण टिकटॉक पर पीना के 150k से ज्‍यादा फॉलोअर्स हो गए हैं। उनके अंगूठे की तुलना पेपर के A5 पीस की चौड़ाई, कोक के कैन की ऊंचाई या बिक बॉलपॉइंट पेन की लंबाई से की जा सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल के जैकब को नहीं पता है कि उनका अंगूठा इस तरह से क्‍यों है लेकिन उनका कहना है कि उन्‍हें बाकियों से अलग होकर अच्‍छा महसूस हो रहा है। सोशल मीडिया पर जहां कुछ लोगों ने उन्‍हें अजीब बताया तो कई ने उन्‍हें एलियन बता दिया। जैकब ने हेटर्स को जवाब देते हुए उन्‍हें पॉजिटिविटी पर फोकस करने के लिए कहा।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2luSBNO

No comments