Latest Jokes

हवाबाजी: अब कुंडली ना होने पर भी कटेगा चालान, मांगलिक लोगों पर लगेगा 3 गुना अधिक जुर्माना

रवि पारीक, नई दिल्ली अभी लोगों में नए ट्रैफिक नियमों से महंगे चालान का डर खत्म ही नहीं हुआ था कि अब सरकार की नई घोषणा से लोगों के कान खड़े हो गए हैं। सरकार ने घोषणा की है कि अब लोगों को गाड़ी के सारे कागजों के साथ-साथ कुंडली भी दिखानी होगी। अगर कुंडली नहीं दिखाई गई तो उनका 5000 रुपये तक का चालान काटा जाएगा। यह ऐलान होने के बाद से लोग घबरा से गए हैं। कई लोगों का कहना है कि उन्होंने बचपन में कुंडली नहीं बनवाई थी तो वे कुंडली कहां से लाएं? वहीं कई लोग अपने पुराने संदूकों को खंगालकर कुंडली खोजने में लगे हैं। साथ ही सरकार ने ऐलान किया है कि मांगलिक दोष वाले लोगों के पास कुंडली नहीं मिलती तो उनका चालान 3 गुना कटेगा। यह खबर सुनकर मांगलिक लोग घर से बाहर निकलने के बारे में सोचकर ही कांप रहे हैं। ऐसे ही एक मांगलिक शख्स ने बताया, 'एक तो मांगलिक दोष के चक्कर में मेरी शादी नहीं हो रही है और अब चालान के चक्कर में मैं बाहर लड़की देखने भी नहीं जा सकता।' वहीं एक दूसरे मांगलिक शख्स ने बताया कि मांगलिक होने के कारण उसकी कुंडली किसी लड़की से नहीं मिली और इससे गुस्सा होकर उसने कुंडली फेंक दी थी लेकिन अब सरकार के नए नियमों के कारण उसे दोबारा से बनवानी पड़ रही है। अपनी कुंडली बनवाने के लिए लोग पंडितों के घर के बाहर लाइन लगाकर खड़े हैं। ऐसे ही एक पंडित ने हवाबाजी से बात करते हुए बताया कि वह पूरी जिंदगी अपना वोट वर्तमान सरकार को देगा। सरकार के एक फैसले से वह बिना कौन बनेगा करोड़पति खेले ही करोड़पति बन गया है। वहीं लाइन में लगे एक शख्स ने कहा कि जब सरकार आधार बनाकर पहले ही हमारे बारे में सब कुछ जान चुकी है तो अब उसका कुंडली देखने का क्या तुक है? वहीं, सरकार ने अपना पक्ष रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमने पहले चालान को आधार से लिंक करने के बारे में विचार किया था लेकिन फिर सोचा कि लगभग हर शख्स के पास आधार है तो इससे चालानों में भारी कमी आएगी और इसके कारण जीडीपी और अधिक कम हो सकती है। इसलिए हमने कुंडली ना मिलने पर चालान काटे जाने का नया नियम लागू किया है। हम उम्मीद करते हैं कि देश को आगे बढ़ाने के लिए हर जिम्मेदार नागरिक एक ना एक बार चालान जरूर कटवाए! महंगे चालान से जुड़ी ये तस्वीरें और खबरें देख आप भी हंसेंगे


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/34rfJi7

No comments