हंगरी के डॉक्टरों ने सिर से जुड़ी बच्चियों का सफल ऑपरेशन किया
ढाका, दो अगस्त (एएफपी) हंगरी के शल्य चिकित्सकों ने 30 घंटे तक चले ऑपरेशन के बाद बांग्लादेश की सिर से जुड़ी हुई बच्चियों की खोपड़ी और मस्तिष्क को सफलतापूर्वक अलग किया। जुड़वा बहनों राबिया और रुकया का तीन महीने पहले जन्म हुआ था और वे एक दुर्लभ भ्रूण संबंधी विकार से पीड़ित थी। एक अनुमान के मुताबिक यह समस्या पचास से साठ लाख नवजात बच्चों में से एक में होती है। ऑपरेशन करने वाले एक्शन फॉर डिफेंसलेस पीपुल फाउंडेशन (एडीपीएफ) के एक न्यूरोसर्जन एंड्रास सेसोके ने कहा कि अलग किए जाने के बाद उनकी हालत स्थिर है। एडीपीएफ चिकित्सा सहायता के क्षेत्र में काम करती है। हालांकि हंगरी की 35 सदस्यीय टीम की अगुवाई करने वाले सेसोक ने कहा, ‘‘लेकिन हमें शल्यचिकित्सा के बाद की अवधि के दौरान बहुत सावधान रहना होगा।’’ एएफपी चंदन नेहानेहा
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2GHtizH
No comments