Latest Jokes

लाइव टेलिकास्‍ट के बीच पानी के छिड़काव से भीगा रूसी रिपोर्टर, मजेदार विडियो वायरल

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक टेलिविजन रिपोर्टर का मजेदार विडियो काफी वायरल हो रहा है। इस विडियो में दिख रहा है कि कैसे फुटबॉल फील्‍ड में लाइव टेलिकास्‍ट के दौरान पानी के छिड़काव से रिपोर्टर भीग जाता है। दरअसल, रूस के संवाददाता Evgeniy Evnevich अपने दर्शकों को CSKA मॉस्‍को मिडफील्‍डर क्रिस्‍टीजन बिस्‍ट्रोविक के स्‍टेटस के बारे में अपडेट कर रहे थे। इसी बीच स्टेडियम में पिच पर पानी के छिड़काव के कारण उनका टेलिकास्‍ट अचानक बाधित हो गया और इससे वह भीग गए। हालांकि, Evnevich ने इस अप्रत्याशित स्थिति से शो को प्रभावित नहीं होने दिया और उन्‍होंने बहादुरी के साथ अपने शो को जारी रखा। जैसे ही इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर आया, लोगों के बीच वायरल हो गया और इस पर उन्‍होंने मजेदार प्रतिक्रियाएं दीं। कई लोगों ने रिपोर्टर को 'प्रफेशनल' भी बताया। देखें विडियो:


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2zEGu4i

No comments