Tom And Jerry का टॉम अगर क्रिकेटर होता तो ऐसा होता!
कार्टून सीरीज दुनिया की सबसे लोकप्रिय कार्टून सीरीज में से एक है। इसमें टॉम एक कैट होता है जिसे जेरी नाम का एक चूहा बार-बार परेशान करता रहता है। हम आपको यह क्यों बता रहे हैं, इसका जवाब आपको आगे मिलेगा। अब जरा सोचिए कि अगर टॉम अगर क्रिकेट खेलता या फिर क्रिकेट का हिस्सा होता तो कैसा होता? समझे नहीं हैं ना, आगे पढ़िए... दरअसल मामला यह है कि पर डॉ. गिल (@ikpsgill1) नाम के शख्स ने ट्वीट किया जिसमें टॉम कैट के 4 अलग-अलग फोटो अपलोड किए थे। चारों फोटोज में टॉम का ऐक्शन विश्व क्रिकेट के अलग-अलग खिलाड़ियों से मिल रहा है। इनमें वसीम अकरम, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह से शामिल थे। इस ट्वीट के बाद से ट्वीट्स का एक सिलसिला शुरू हुआ जिसमें लोगों ने टॉम के अलग-अलग फोटोज पोस्ट करते हुए उन खिलाड़ियों के नाम बताए जिनसे टॉम का ऐक्शन मिलता है। यह काफी मजेदार रहेगा। फिर इंतजार किसका, आप भी हो जाइए शुरू... आशीष नेहरा, सरफराज अहमद, शेल्डन कॉट्रेल और लसिथ मलिंगा... जेरी बना ऋषभ पंत... मोहम्मद शमी... योगराज सिंह अनुष्का शर्मा भी आ गईं... रहाणे, पुजारा और राहुल द्रविड़
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2yjZvbM
No comments