फनी रिव्यू: कंगना रनौत और राजकुमार राव की 'जजमेंटल है क्या'
रवि पारीक, नई दिल्ली लोगों के रिव्यू पढ़कर मैंने '' देखने के लिए प्लान बनाया और यहीं मैं जजमेंटल हो गया। मूवी की कई लोग तारीफ कर रहे हैं और कई लोग बुराई कर रहे हैं। मैं इस मूवी की बात ही नहीं कर सकता क्योंकि किसी ने सही कहा है कि बात उसी की होती है जिसमें कुछ बात होती है। मूवी देखने जा रहे हैं तो कुछ पॉइंट्स पढ़ लीजिए। - ये बॉलिवुड की एकमात्र ऐसी कॉम्बो मूवी है जिसमें ऐक्शन, ऐक्टिंग, सस्पेंस, थ्रिलर, म्यूजिक, डायरेक्शन सब कुछ है... लेकिन मिसिंग यानी आपको ये सारी चीजें फिल्म में नहीं मिलेंगी। - फ़िल्म की सबसे अच्छी बात यह है कि फ़िल्म आपकी उम्मीदों पर खरा उतरती है। पहले हाफ से 20 मिनट पहले आप समझ जाते हैं कि फ़िल्म एकदम बोरिंग होने वाली है। यह मूवी आपको गलत साबित नहीं होने देती। - यह फिल्म एकदम पैसा वसूल है। इसमें जितना आप सोचेंगे उससे कतई गुना ज्यादा आपको मिलता है... डिसअपॉइन्टमेंट। - फिल्म आपको एक जगह बांधे रखती है और हिलने नहीं देती। फिल्म के दौरान आप गर्दन तक नहीं घूमा सकते। इसलिए नहीं कि फिल्म अच्छी है बल्कि इसलिए क्योंकि गर्दन घुमाने से आपको खाली हॉल का फायदा उठाने वाला कपल दिख सकता है। - हालांकि मूवी के बीच अचानक से कई ऐसे मोड़ आते हैं जो आपको सरप्राइज कर सकते हैं। मेरे लिए एक ऐसा ही सीन था जब लोग मूवी खत्म होने से 45 मिनट पहले ही हॉल छोड़कर जाने लगे। - बात करें म्यूजिक की तो फ़िल्म की सबसे खास बात यही है कि इसका म्यूजिक बहुत शानदार है। पीछे से पड़ रही गालियों की आवाज़ आपके कानों तक नहीं आने देता। - फिल्म देखने आप यह सोचकर जाते हैं कि फिल्म में बड़ा मेंटल कौन है? या कंगना रनौत। फिल्म खत्म होने पर आपको पता चलता है कि सबसे बड़े मेंटल तो आप हैं जो आपने टिकट बुक कराया। - फिल्म में दोनों लीड ऐक्टर में टक्कर रहती है कि ज्यादा खराब ऐक्टिंग कौन करता है। मेरे हिसाब से ऐसा पहली बार है कि राजकुमार राव ऐक्टिंग के मामले में किसी से हार जाएं। - इस फिल्म के बाद राजकुमार राव ने अपने आप को एक अलग लेवल पर पहुंचाया है लेकिन नीचे की ओर। फिल्म के आखिरी सीन में तो राजकुमार ने अपने आप को पूरा झोंक दिया...आग में। मूवी का एंड बहुत दर्दनाक है। फ़िल्म के लास्ट में दो लोग जलते हैं। एक राजकुमार राव और दूसरा दर्शकों का दिमाग। - इस फिल्म से ज्यादा एंटरटेनिंग कंगना के इंटरव्यू हैं। कम से कम वहां तो कंगना अच्छी ऐक्टिंग करती हैं। - मूवी की शुरुआत में कैंसर से बचने के लिए तंबाकू न खाने की सलाह दी जाती है ताकि इंसान को इस फ़िल्म से कैंसर हो सके। - ...तो भैया 2 घंटे सड़क पर खड़े होकर कांवड़ियों को देख लेना। बाढ़ के पानी में घुसकर रिपोर्टिंग करते टीवी रिपोर्टर्स को देख लेना। ऑटोरिक्शा वाले से बहस करने वाली लड़की को देख लेना। मोमोज को फ्राइ होते देख लेना। यहां तक कि कंगना की बहन रंगोली के ट्वीट पढ़ लेना। इस फिल्म से ज्यादा ही एंटरटेन्मेंट मिलेगा।
from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले https://ift.tt/2yk8DNA
No comments