Latest Jokes

टेस्ट टीम में चुने गए धोनी

नीरज बधवार, मुम्बई के फैन्स के लिए अच्छी खबर है। सूत्रों की मानें, तो वर्ल्ड कप में धोनी की बल्लेबाजी से प्रभावित होकर सिलेक्टर्स ने उन्हें वेस्टइंडीज टूर के लिए भारत की टेस्ट टीम में चुन लिया है। आपको बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी कुछ साल पहले ही से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन वर्ल्ड कप में धोनी ने जिस तरह की धीमी बल्लेबाजी की उससे सिलेक्टर्स को लगा कि शायद धोनी ये संकेत दे रहे हैं कि वो फिर से टेस्ट खेलना चाहते हैं। नाम न बताने की शर्त पर एक सिलेक्टर ने हवाबाजी को बताया कि धोनी बहुत शालीन खिलाड़ी हैं। सीनियर होने के बावजूद वो कभी किसी चीज की मांग नहीं करते। लिहाजा वर्ल्ड कप में जब धोनी लगातार धीमी पारियां खेलने लगे, तो हमें लगा कि शायद वो अपने तरीके से हमें ये संकेत दे रहे हैं कि मुझे फिर से टेस्ट टीम में चुन लो। इस बीच महेंद्र सिंह धोनी के कट्टर फैन्स अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें मैन ऑफ द मैच न दिए जाने से काफी नाराज हैं। धोनी के ऐसे ही एक प्रशंसक उग्र सिंह का कहना था कि धोनी ने अफगानिस्तान के खिलाफ 52 गेंदों में 28 रन बनाए। भारत ने वो मैच 11 रन से जीता। उग्र का कहना है कि अगर धोनी उस मैच में शून्य पर आउट हो जाते, तो अफगानिस्तान 17 रन कम बनाकर भी मैच जीत सकता था। लिहाजा धोनी को मैन ऑफ द मैच न देकर उनके साथ ज्यादती की गई है। इसके अलावा धोनी प्रशंसक मोहम्मद शमी की हैट्रिक में लिए तीनों विकेटों को धोनी के खाते में न डालने से भी नाराज थे। प्रशंसकों का कहना है कि जब खुद शमी ये मान रहे हैं कि उन्हें धोनी ने आखिर में यॉर्कर डालने की सलाह दी थी, तो उस सलाह पर लिया विकेट शमी का कैसे हो सकता है। धोनी की प्रशंसकों ने आखिर में धमकी दी कि अगर आईसीसी इन मामलों में अगर अपने नियमों में सुधार नहीं करती, तो धोनी 2023 वर्ल्ड कप तक संन्यास न लेने की घोषणा कर देंगे।


from Hindi Jokes | Jokes in Hindi | हिंदी जोक्स, चुटकुले http://bit.ly/2LcOe4C

No comments